Agriculture News and Jobs

For Clean, Smart and Profitable Farming.

Krishi News

भारत का दुग्ध उत्पादन 2014-15 में 146.31 करोड़ टन हुआ है |

करनाल: केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टिट्यूट में आयोजित एक कार्य्रकम में यह जानकारी दी कि भारत का दुग्ध उत्पादन 2014-15 में बढ़कर 146.31 करोड़ टन पहुंच गया है, और दूध की प्रति व्यक्ति उपलब्धता भी बढ़कर 302 ग्राम हो गई है | बस इतनाही नही तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा सुझाई गई न्यूनतम मात्रा से यह मात्रा अधिक है।

सिंह ने यह भी कहा कि, 'जबकि अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में केवल 2.2 प्रतिशत की बढोतरी हुई है, पर पहली बार भारत में दुग्ध उत्पादन में 6.3 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढोतरी दर्ज की गई है, ।' उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन 2014-15 में 6.3 प्रतिशत बढ़कर 146.31 करोड़ टन हो गया है जो कि 2013-14 में 137.61 करोड़ टन रहा था।' सिंह ने यहां राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में कलकी भवन तथा नर्मदा छात्रवास का उद्घाटन भी किया।

उन्होंने यह भी कहा कि भले ही भारत वैश्विक दुग्ध उत्पादन परिदृश्य में पहले स्थान पर हो, लेकिन प्रति पशु दुग्ध उत्पादकता में वह विकसित डेयरी देशों के औसत से बहुत पीछे है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन की शुरुआत की है, इससे स्वदेशी गौ नस्लों के संरक्षण व प्रोत्साहन मिलेगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दूध की खपत और उत्पादन दोनों बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में दूध की खपत और उत्पादन क्रमश: 29 एवं 26 फीसदी बढ़ा है। मंत्री ने यह भी कहा कि देश में कृषि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार किए जाने की जरूरत है।

Source: https://khabar.ndtv.com/